Pages
▼
Present Indefinite Tenses in Hindi for Practice.
- मैं अपना पाठ याद करता हूँ ।
- सीता एक मधुर गाना गाती है ।
- तुम एक पत्र लिखते हो ।
- वे अपना पाठ याद करते है ।
- वह स्कूल जाता है ।
- हम हॉकी खेलते है ।
- मै गाडी नहीं चलता हूँ|
- मै स्कूल नहीं जाता हूँ|
- मै English नहीं बोलता
हूँ|
- मै टीशर्ट नहीं पहनता हूँ|
- मै प्यार नहीं करता हूँ|
- मैं पीटर नहीं हूँ |
- पीटर डॉक्टर नहीं है |
- जॉन अमेरिकन नहीं है |
- मेरी हिंदी अच्छी नहीं है |
- पीटर की गाड़ी लाल नहीं है |
- मैं घर नहीं जा रहा हूँ
- पीटर घर नहीं गया |
- मोनिका पिज़्ज़ा नहीं खा रही है |
- मैं घर नहीं जाऊँगा |
- हम शराब नहीं पीते |
No comments:
Post a Comment